रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
कौशाम्बी : लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रत्याशी 253 विधानसभा चायल एडवोकेट राजीव पासवान ने चायल विधानसभा क्षेत्र मैं जनसंपर्क करते हुए हो कहा कि सपा बसपा दोनों दलित विरोधी हैं सपा ने दलितों के पदोन्नति आरक्षण का सबसे पहले समाजवादी पार्टी ने विरोध किया था बसपा काल में 2007 में मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए मायावती जी ने दलित कानून को कमजोर करने का काम किया था दलितों के सच्चे हितैषी स्वर्गीय राम विलास पासवान चिराग पासवान लोक जनशक्ति पार्टी है बाबा साहब की तस्वीर संसद भवन में माननीय रामविलास पासवान जी ने लगवाने का काम किए थे बाबा साहब के नाम पर डाक टिकट जारी करने का काम किए थे माननीय पासवान साहब रेल मंत्री रहते हुए एक साथ 57000 कुलियों को परमानेंट करने का काम किए थे दूरसंचार विभाग के मंत्री रहते हुए गांव-गांव घर-घर तक टेलीफोन पहुंचाने का काम किए थे इसलिए आने वाले विधानसभा चुनाव में 27 फरवरी को चुनाव चिन्ह हाथ रेड्डी पर बटन दबाकर भारी मतों से विजई बनाएं संपर्क के साथ जिला अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह राज पासी बनवारी लाल पासवान सतनारायण पटेल विपिन पासवान बिजली सिंह राम भगवान एसके पाल रामनाथ पाल मूलचंद पासी शीतल पासी रामबाबू पासी रामबदन पासी फूलचंद पासी आदि लोगों के साथ जनसंपर्क किया गया।
0 Comments