रिपोर्ट-राकेश मिश्रा
कौशाम्बी : जनपद में शनिवार को पिपरी थाना क्षेत्र के चायल कस्बा स्थित नगर पंचायत कार्यालय के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया। बारिश के कारण उच्च प्राथमिक विद्यालय की जर्जर बाउंड्री अचानक भरभराकर गिर पड़ी। इस हादसे में पास में ठेला लगाकर फल बेच रहे मुन्ना रसीद अहमद पुत्र टिल्लू गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि मुन्ना रसीद अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए फल बेचने का कार्य करते हैं। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें तिल्हापुर मोड़ स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। हालांकि डॉक्टरों ने उनकी हालत नाजुक बताते हुए उन्हें प्रयागराज रेफर कर दिया। परिजनों ने उन्हें तुरंत काजीपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया है।
घटना की सूचना मिलते ही चायल चौकी प्रभारी विनय सिंह मौके पर पहुंचे और घायल की स्थिति की जानकारी ली। साथ ही क्षेत्रीय लेखपाल संदीप सिंह भी मौके पर पहुंचकर आवश्यक जानकारी एकत्र की। स्थानीय लोगों ने इस घटना के लिए विद्यालय की वर्षों पुरानी और जर्जर दीवार को जिम्मेदार ठहराया है और प्रशासन से उचित मुआवज़े एवं पीड़ित परिवार की मदद की मांग की है।
0 Comments