रिपोर्ट- राजकुमार
प्रयागराज : जनपद के माघ मेला में श्रद्धालुओं, स्नानार्थियों की सुरक्षित संगम स्नान कराने हेतु माघ मेला पुलिस के जवानो द्वारा निरन्तर भ्रमण करते हुये कड़ी निगरानी की जा रही है। जल पुलिस के जवानो द्वारा मोटर बोट के माध्यम से गश्त करते हुये श्रध्दालुओं को सावधानी पूर्वक स्नान करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। मेला के दौरान पुल नं0 02 से एक महिला अकस्मात गहरे जल मे कूदने लगी । शोर और कोलाहल सुनकर ड्यूटी पर तैनात संगम थाना के सिपाहियों द्वारा अपनी जान जोखिम मे डाल कर अदम्य साहस दिखाते हुये नदी मे कूद रही महिला को बचाया गया। मौके पर ही संगम थाना प्रभारी द्वारा एम्बुलेंस बुलाकर सम्यक प्राथमिक उपचार हेतु त्रिवेणी अस्पताल भेजा गया। प्राथमिक उपचार के उपरान्त उस महिला ने अपना नाम मोनिका देवी पुत्री संतोष कुमार ग्राम- बाँसी रैनी खतहरिया देवासा थाना-रानीपुर जिला प्रतापगढ बताया। तत्पश्चात कन्ट्रोल रूम के माध्यम से महिला के परिजनो को सुचित किया गया। मौके पर पहुँचकर महिला के परिजनो ने पुलिस के मानवीय कार्य की भूरि-भूरि प्रसंशा करते हुये आभार प्रकट किया। पुलिस अधीक्षक माघ मेला डा0 राजीव नारायण मिश्र द्वारा पुलिस के जवान की प्रसंशा करते हुये प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
0 Comments