ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
प्रयागराज : जनपद में झूंसी थाना क्षेत्र के नीबी कला गांव में बुधवार की बीती रात्रि लगभग 11 बजे घर के बाहर रोड किनारे खड़े एक रमेश बिंद पुत्र स्वर्गीय अमरनाथ नाम के युवक को तेज रफ्तार से आ रहे कार चालक ने अनियंत्रित होकर टक्कर मार दिया, जिससे वह लहूलुहान हो गया, कार भी पेड़ से टकरा कर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, तेज आवाज सुनकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई, जिसके बाद ग्रामीणों के द्वारा दुर्घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से कार सवारों को क्षतिग्रस्त कार से बाहर निकलवा लिया, साथ ही वहीं घायल पड़े युवक को उठवाकर इलाज के लिए नजदीकी हॉस्पिटल ले गए जहां पर चिकित्सकों ने उसकी हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया, बताया जा रहा है कि कार चालक लीलापुर की तरफ से लापरवाह ढंग से चलाते हुए आ रहा था जैसे ही नीबी कला गांव में पहुंचा अनियंत्रित होकर पटरी पर खड़े युवक को टक्कर मार दी, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस स्थानीय पुलिस ने चालक को गाड़ी समेत कब्जे में ले लिया है हॉस्पिटल में घायल युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है ।
0 Comments