रिपोर्ट-मोहन लाल
कौशाम्बी : जनपद में कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी नगर पालिका के गौरा रोड किनारे रहने वाले राजा बाबू नाम के युवक ने पारिवारिक कलह से तंग आकर 4 सितंबर को फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था परिजनों को भनक लगने पर उसे आनन फानन फंदे से उतारकर इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया जहां पर उसका इलाज चल रहा था बताया जा रहा है इस इलाज के दौरान 10 सितंबर को उसकी मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने रोना पीटना शुरू कर दिया, परिजनों का आरोप है कि मृतक अपनी पत्नी और ससुरालियों की प्रताड़ना से परेशान था और इसी से शुद्ध होकर उसने फांसी पर झूल कर आत्महत्या करने की कोशिश की थी, जिसकी अब इलाज के दौरान की मृत्यु हो गई है, वहीं सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजवा दिया, इस दौरान सीएमपी डिग्री कॉलेज के पूर्व छात्र नेता कमलेश कुमार साहू ने पहुंचकर मृतक के परिजनों से शोक संवेदनाएं व्यक्त करते हुए आरोपी पत्नी पर कार्यवाही कराने की बात कही है ।
0 Comments