Ticker

6/recent/ticker-posts

मेरी माटी मेरा देश के तहत इकट्ठा की गई मिट्टी, हाथों में कलश लेकर घर घर पहुंचे भाजपा कार्यकर्ता...

ब्यूरो रिपोर्ट-जतन सिंह

महोबा : जनपद के चरखारी में मेरी माटी मेरा देश के अंतर्गत सोमवार को नगर मंडल के प्रतेक वार्ड संयोजकों द्वारा घर घर जाकर कलश में मिट्टी तथा चुटकी भर चावल लेने का कार्यक्रम सम्पन्न किया गया, भाजपा पार्टी द्वारा मेरी माटी मेरा देश अभियान में एकत्रित की जा रही यह मिट्टी नए संसद भवन के परिसर में शहीदों की याद में बनाए जा रहे पार्क में श्रद्धांजलि के रूप में रखी जाएगी, इस अभियान में कोई भी परिवार छूट ना जाए इस उद्देश्य से भारतीय जनता पार्टी के हर एक कार्यकर्ता जीजान से लगे हुए हैं, जिन्होंने देश के लिए बलिदान किया उनके नमन के लिए मेरी माटी मेरा देश के जरिए आजादी का अमृत महोत्सव पर एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसके तहत भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने का उत्सव मनाया जा रहा है, जिसमें पिछले साल आयोजित राष्ट्रव्यापी अभियान हर घर तिरंगा बेहद सफल कार्यक्रम रहा था, इस दौरान उपस्थित जनों के साथ पंचप्रण कार्यक्रम भी किया गया है इस कार्यक्रम में भाजपा नगर अध्यक्ष रजनीश गुप्ता, कैलाश ताम्रकार  सहित भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता पदाधिकारी लोग मौजूद रहे ।

Post a Comment

0 Comments