ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
प्रयागराज : जनपद में पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के एक द्वेष भावना में घटना कारित करने का मामला सामने आया है। जिसमें बारात से विदाई का सामना लेकर लौट रहे गाड़ी चालक ने द्वेष में आकर दुल्हे के दहेज में मिले सामान को तोड़कर गांव के बाहर फेंक दिया। और कुछ अन्य सामान लेकर मौके से फरार हो गया। जब यह बात दुल्हे के मां भाई को पता चली तो उनके होश उड़ गए। जिसके बाद मामले की शिकायत पीड़ित दुल्हे के मां ने स्थानीय थाना में करते हुए लोडर गाड़ी चालक पर कार्यवाही करने की मांग किया है। मिली जानकारी के अनुसार पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के करनपुर पावन की रहने वाली पीड़ित महिला सुमिन्तारा पत्नी स्वर्गीय शीतला प्रसाद ने पूरामुफ्ती थाना में शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसके बड़े लड़के की बारात दिनांक 30 अप्रैल 2025 को बिसौनी गांव थाना एयरपोर्ट क्षेत्र में गई थी। सुबह विदाई के बाद दहेज का सामान भाड़े की गाड़ी बोलेरो पीकप यूपी 70 पी टी 0694 पर लाद कर करनपुर भेजा गया था।
इसी बीच बोलेरो चालक अरूण पुत्र पप्पू निवासी ग्राम अहमदपुर पावन से शराब पीने को लेकर बाहस हो गई। उसे शराब पीने को मना किया गया तो वह धमकी दिया कि सामान उतारने के बाद तुम सब को देख लूंगा। जिसके बाद गाड़ी पर सामान सहित गांव के लिए चला आया। जब हम लोग दुल्हन लेकर घर पहुंचे तो देखा कि सामान लेकर गाड़ी घर पर नही आई हैं। तभी किसी ने बताया कि आपका सामना गाड़ी वाला गांव के बाहर फेंक कर भाग गया है। जब पीड़िता ने जाकर देखा तो सारा सामान रोड किनारे कूलर, आलमारी, सिंगारदान, पलंग, बक्सा आदि क्षतिग्रस्त पड़ा था।
कई सामान एलसीडी टीवी, वॉशिंग मशीन, कसेहड़ी, कूकर जैसे सामान गायब थे। मौके का नजारा देखकर पीड़िता को यकीन है कि चालक ने द्वेष भावना में आकर उसके सामान को क्षतिग्रस्त कर दिया और अन्य सामान लेकर फरार हो गया। फोन से पूछने पर गाली गलौज और धमकी दे रहा है कि जो करना है कर लेना सामान नही मिलेगा। अब पूरे मामले की शिकायत करते हुए पीड़िता ने आरोपी चालक पर क़ानूनी कार्यवाही की मांग किया है।
0 Comments