Ticker

6/recent/ticker-posts

मरदानपुर में बने इंटरलॉकिंग सड़क का पूर्व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने किया लोकार्पण...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू

प्रयागराज : आज भगवतपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत मरदानपुर में एक इंटरलॉकिंग सड़क का पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक शहर पश्चिमी ने किया लोकार्पण। यह इंटरलॉकिंग सड़क फूलचंद्र के घर से राजेश के घर तक बनकर तैयार हुआ था। जो कि क्षेत्र पंचायत सदस्य मनोज कुमार के द्वारा सड़क बनकर तैयार हुआ था, जो कि यह पहली बार हुआ है, अभीतक इसके पूर्व में जितने गाँव के क्षेत्र पंचायत सदस्य हुआ करते थे वो लोग यह कारनामा नही कर पाए। ग्रामीणों ने मंत्री जी को अवगत कराया कि जब से पानी की टंकी का बोर हुआ है, तब से पानी के टंकी में कोई काम नही हुआ तो मंत्री ने बीडीओ सईद अहमद को इस समस्या को अवगत करवा कर कार्य को चालू करवाने के लिए कहा। कुछ समास्याएं गाँव वालो ने बताया की जब से यहाँ पर सरकारी अस्पताल बना है तबसे यह चालू नहीं हुआ और  यह पूरी तरह से भ्रष्ट हो चुका है। गाँव वालो ने विधायक जी से एक सड़क और तीन सोलर लाईट की मांग की  विधायक जी ने अधिकारियों से कहा यह कार्य भी जल्द पूरा करायें। मौके पर विधायक प्रतिनिधि राजू राय, बीडीओ भगवतपुर सईद अहमद, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि वीरेन्द्र पासी, अ.अभि. उमेश मौर्य, राम जी शुक्ला, पत्रकार ईश्वर दीन साहू आईटी सहसंयोजक इन्द्रजीत कुमार, अरविन्द कुमार, राजू पटेल आदि पदाधिकारीगण कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments