रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
प्रयागराज : थाना सिविल लाइन्स पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 02 अभियुक्तों 1.विवेक सोनकर पुत्र संजय सोनकर निवासी झोपड़ी पट्टी सोहबतिया बाग थाना जार्जटाउन जनपद प्रयागराज व 2. शनि निषाद पुत्र रवि निषाद निवासी उमरपुर नींवा थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज को मिन्टो पार्क के पास थाना क्षेत्र सिविल लाइन्स से गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से 10 मोबाइल फोन (09 एंड्रॉयड व 01 कीपैड ) विभिन्न कम्पनियों के व 04 अवैध देशी बम व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल रजि0नं0- UP 53 BC 2603 (पल्सर 200 एनएस) बरामद की गयी। उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 257/2024 धारा 317(2),317(4) भारतीय न्याय संहिता व धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम पंजीकृत किया गया। नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी। गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण–1.विवेक सोनकर पुत्र संजय सोनकर निवासी झोपड़ी पट्टी सोहबतिया बाग थाना जार्जटाउन जनपद प्रयागराज उम्र करीब 18 वर्ष। 2.शनि निषाद पुत्र रवि निषाद निवासी उमरपुर नींवा थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज उम्र करीब 20 वर्ष। पंजीकृत अभियोग का विवरण- मु0अ0सं0- 257/2024 धारा 317(2),317(4) भारतीय न्याय संहिता व धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम थाना सिविल लाइन्स कमिश्नरेट प्रयागराज। आपराधिक इतिहास अभियुक्त शनि निषाद उपरोक्त– मु0अ0सं0- 502/2022 धारा 411 भा0द0वि0 थाना कर्नलगंज कमिश्नरेट प्रयागराज। बरामदगी का विवरण- 10 मोबाइल फोन (09 एंड्रॉयड व 01 कीपैड ), 04 अवैध देशी बम व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल रजि0नं0- UP 53 BC 2603 (पल्सर 200 एनएस) गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण- 1. उ0नि0 दीपक कुमार, थाना सिविल लाइन्स कमिश्नरेट प्रयागराज। 2. प्र0शि0 उ0नि0 विनय पाल, थाना सिविल लाइन्स कमिश्नरेट प्रयागराज। 3. प्र0शि0 उ0नि0 सचिन तंवर, थाना सिविल लाइन्स कमिश्नरेट प्रयागराज। 4. हे0का0 मो0 समीर, थाना सिविल लाइन्स कमिश्नरेट प्रयागराज। 5. का0 बैजनाथ सरोज, थाना सिविल लाइन्स कमिश्नरेट प्रयागराज।
0 Comments