ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
कौशाम्बी : जनपद में चरवा थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में एक दबंग पुलिस कर्मी ने महिला को पीटकर चोटिल कर दिया जिसके बाद जब महिला थाना चरवा गई तो उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। पीड़िता का आरोप है कि थाना पुलिस आरोपियों की ओर मिल गई है जिस कारण उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी जा रही है। पीड़ित महिला पुलिस अधीक्षक से लेकर कई उच्च अधिकारियों से मामले में कार्यवाही की गुहार लगा चुकी है। मिली जानकारी के अनुसार चरवा थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव की रहने वाली रेखा देवी पत्नी राम प्रकाश पटेल ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसके गांव के रहने वाले राजू पटेल और उसका भाई सुभाष पटेल पुत्रगण गया प्रसाद ने दिनांक 22 मई 2024 को सुबह लगभग 8:30 बजे जब उसका पति मजदूरी करने प्रयागराज चले गया था तभी उक्त लोग घर में घुसकर उसको मारा-पीटा और उसका बिलाउस फाड़ दिया। साथ ही पति को जान से मारने की धमकी भी दिया है पीड़िता का आरोप है कि राजू पुलिस विभाग में सिपाही है और प्रयागराज में तैनात है रोजाना घर से आता-जाता है कहता है कि तुम्हें जान से मार कर मैं डियूटी में दिखा दूंगा, की मैं उस समय डियूटी पर था। घटना की सूचना थाना चरवा को दिनांक 23 मई 2024 को दिया किन्तु अभी तक उसकी सुनवाई नहीं हुई है जिससे वह परेशान हैं। पीड़ित ने मामले में एडीजी जोन प्रयागराज से शिकायत करते हुए आरोपियों पर कार्यवाही की मांग किया है ।
0 Comments