रिपोर्ट-राकेश मिश्रा
कौशाम्बी : जनपद में थाना करारी क्षेत्र के ग्राम म्योहरअंकुर पटेल के ईंट के भट्टे के बगल बाग में मंगलवार सुबह हुबलाल सरोज उम्र 50 वर्ष पुत्र कल्लू सरोज निवासी ग्राम म्योहर के शव के गले में गांठ लगा कर पेड़ से लटका रहा था। परिजनों का कहना है कि व्यक्ति द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई है। मृतक के गले में फंदा नहीं लगा था बल्कि गांठ लगाकर शव टंगा हुआ था।
आत्महत्या पर सवाल खड़े हो गए हैं कि क्या मरने के पहले गांठ लगाकर व्यक्ति मर जाएगा और मरने के बाद खुद पेड़ से लटक जाएगा। मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक पुलिस बल के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर के पंचायत नामा भरते हुए पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेजवा दिया है।
0 Comments