Ticker

6/recent/ticker-posts

मोहर्रम को लेकर सराय अकिल थाना पहुंचे डीएम, पुलिस अधीक्षक भी रहे मौजूद...

रिपोर्ट-राकेश मिश्रा 

कौशाम्बी : जनपद में आगामी मोहर्रम पर्व को लेकर जनपद कौशाम्बी के थाना सराय अकिल क्षेत्र में तैयारियों का जायजा लेने के लिए मंगलवार को जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी और पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने नगर पंचायत सराय अकिल का संयुक्त निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने मोहर्रम जुलूस मार्ग, साफ-सफाई, बिजली आपूर्ति और सुरक्षा व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा की। जिलाधिकारी ने नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया कि मोहर्रम के अवसर पर किसी भी स्थान पर जलभराव न हो और सभी मुख्य मार्गों की सफाई सुनिश्चित की जाए।

साथ ही उन्होंने लटकते बिजली के तारों को तत्काल ठीक कराने के निर्देश दिए ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके। इस मौके पर SDM चायल आकाश सिंह, क्षेत्राधिकारी चायल अभिषेक कुमार सिंह, थाना सराय अकिल प्रभारी सुनील कुमार सिंह तथा उपखंड अधिकारी विनय कुमार सिंह भी मौजूद रहे। प्रशासन की इस सक्रियता से क्षेत्रवासियों में सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर भरोसा बढ़ा है।

Post a Comment

0 Comments