रिपोर्ट-घनश्याम कुमार
प्रयागराज: जनपद के पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के जनका रोड पर एक बड़ा पेड़ बारिश के चलते दोपहर से गिरा पड़ा है, जिससे आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है। स्थानीय लोग आवाजाही में भारी परेशानियों का सामना कर रहे हैं। ग्रामीणों के अनुसार पेड़ गिरने की सूचना प्रशासन व संबंधित विभाग को दी जा चुकी है, बावजूद इसके शाम तक कोई भी जिम्मेदार अधिकारी या कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। पेड़ की वजह से न सिर्फ आमजन को दिक्कत हो रही है बल्कि किसी भी समय बड़ा हादसा भी हो सकता है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द पेड़ हटवाकर मार्ग को सुचारू रूप से चालू कराने की मांग की है। वहीं, संबंधित विभाग की लापरवाही को लेकर लोगों में नाराजगी भी देखी जा रही है। अब देखना होगा कि प्रशासन कब तक हरकत में आता है और इस समस्या का समाधान करता है।
0 Comments