Ticker

6/recent/ticker-posts

डीएम-एसपी ने किया महगांव में पैदल गश्त, मोहर्रम को लेकर ताजियादारों के साथ की बैठक...

रिपोर्ट-राकेश मिश्रा 

कौशाम्बी: जनपद में आगामी मोहर्रम पर्व को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन सतर्क नजर आ रहा है। इसी कड़ी में जिलाधिकारी श्री मधुसूदन हुल्गी और पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार ने थाना संदीपनघाट क्षेत्रान्तर्गत कस्बा महगांव में पैदल गश्त/भ्रमण कर मोहर्रम के जुलूस मार्ग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने क्षेत्र के ताजियादारों व संभ्रांत व्यक्तियों से बातचीत की और उन्हें सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आश्वस्त किया। उन्होंने कहा कि प्रशासन मोहर्रम के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह तैयार है। इसके उपरांत थाना संदीपनघाट में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें ताजियादारों और स्थानीय गणमान्य नागरिकों के साथ संवाद करते हुए अधिकारियों ने त्यौहार को सौहार्दपूर्ण व शांतिपूर्ण वातावरण में मनाए जाने की अपील की। साथ ही अफवाहों पर ध्यान न देने व प्रशासन को सहयोग करने का भी आग्रह किया गया।

बैठक के दौरान क्षेत्राधिकारी चायल, थाना प्रभारी संदीपनघाट सहित अन्य संबंधित पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। प्रशासन ने सभी संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करते हुए यह सुनिश्चित करने को कहा है कि मोहर्रम पर्व सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो।

Post a Comment

0 Comments