Ticker

6/recent/ticker-posts

आमैयपुर गांव में स्थानीय पुलिस ने बलात्कारी के आरोपी के घर पर चस्पा करी कुर्की की नोटिस....

ब्यूरो रिपोर्ट- राहुल भारती

फर्रुखाबाद : जनपद के गाँव आमैयपुर पूर्वी में 6 महीने से फरार चल रहे बलत्कार का आरोपी अब तक पुलिस के हाथ नही लगा है, जानकारी के अनुसार गोपी यादव 6 महिने पहले बलत्कार के आरोप के चलते फरार है, स्थानीय थाना पुलिस इस घटना के सम्बंध में न्यायालय के आदेश पर धारा 82 के तहत कुर्की की नोटिस उसके घर आमैयपुर में चस्पा कर दिया है, नोटिस में न्यायालय ने साफ निर्देश जारी किए हैं कि अगर आरोपी ३० नवम्बर तक हाजिर नही हुआ तो उसके घर की कुर्की हो जायेगी ।

Post a Comment

0 Comments