रिपोर्ट-संदीप कुमार
कौशाम्बी : जनपद में थाना चरवा क्षेत्र के ग्राम रामदयालपुर मजरा काजू में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया जब राजस्व टीम पुलिस बल के साथ गाटा संख्या 1953 की बंजर जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण को हटवाने पहुंची। प्रशासनिक कार्रवाई के दौरान घनश्याम यादव के परिजनों ने टीम पर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया, जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई। राजस्व विभाग के लेखपाल की लिखित तहरीर के आधार पर थाना चरवा में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए विधिक कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
इस संबंध में क्षेत्राधिकारी चायल ने बताया कि शासकीय भूमि पर अवैध कब्जे की सूचना पर राजस्व और पुलिस टीम संयुक्त रूप से मौके पर गई थी, जहां शांति भंग करने का प्रयास किया गया। आरोपियों की पहचान कर कार्यवाही की जा रही है। कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।
0 Comments