Ticker

6/recent/ticker-posts

पुलिस ने महिला के अपहरण का किया खुलासा, आरोपी ने हत्या कर यमुना में फेंकने का किया दावा...

रिपोर्ट-संदीप कुमार 

कौशाम्बी : जनपद में थाना मोहब्बतपुर पइन्सा क्षेत्र में महिला अनीता देवी के अपहरण मामले में पुलिस ने अहम सफलता हासिल करते हुए आरोपी भूप सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पूछताछ के दौरान चौंकाने वाला खुलासा करते हुए महिला की हत्या कर शव को यमुना नदी में फेंकने की बात स्वीकार की है। घटना की शुरुआत 18 जून 2025 को हुई, जब ग्राम खूजा निवासी रामराज निर्मल ने अपनी पत्नी अनीता देवी (उम्र 35 वर्ष) के लापता होने की सूचना थाना मोहब्बतपुर पइन्सा में दी। उन्होंने आशंका जताई कि ग्राम लोहटीपर निवासी भूप सिंह ने उनकी पत्नी को छिपा रखा है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मु0अ0सं0 45/25 धारा 127(4)/351(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया। पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार के निर्देशन में गठित टीमों ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस, सीसीटीवी फुटेज व अन्य तकनीकी साक्ष्यों की मदद से छानबीन करते हुए आरोपी भूप सिंह को खूजा पुलिया के पास से गिरफ्तार किया।

पूछताछ में भूप सिंह ने खुलासा किया कि उसके अनीता देवी से पिछले दो-तीन वर्षों से अवैध संबंध थे। उसने अनीता को जीवनभर साथ निभाने, ट्यूबवेल, जमीन और ट्रैक्टर उसके नाम करने का झांसा दिया था। लेकिन बाद में वह अनीता से परेशान हो गया और नवंबर 2024 में उसे खागा (जनपद फतेहपुर) में किराए के कमरे में रखकर आता-जाता रहा। आरोपी ने बताया कि 11 दिसंबर 2024 के बाद अनीता अचानक लापता हो गई। भूप सिंह को शक था कि अनीता अन्य पुरुषों से भी संबंध रखती थी और उसके भविष्य के विवाह में बाधा बन सकती थी। इसलिए उसने खागा में उसे बियर पिलाकर मौत के घाट उतार दिया और शव को यमुना नदी में फेंक दिया।

फिलहाल पुलिस द्वारा अनीता देवी के शव की तलाश की जा रही है। आरोपी को विधिक प्रक्रिया पूर्ण कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। पुलिस की त्वरित कार्यवाही से यह गंभीर मामला उजागर हुआ है, हालांकि पीड़िता की बरामदगी या शव मिलने के बाद ही मामले में आगे की पुष्टि हो पाएगी। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने आश्वासन दिया है कि घटना की सघन जांच जारी है।

Post a Comment

0 Comments