रिपोर्ट-घनश्याम कुमार
प्रयागराज : जनपद में भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) प्रयागराज एविएशन फ्यूलिंग स्टेशन के अधिकारियों ने आज रहीमाबाद स्थित प्राथमिक विद्यालय का दौरा कर स्वच्छता जागरूकता अभियान के तहत कई महत्वपूर्ण पहल की। अधिकारियों ने विद्यालय को एक आधुनिक आरओ (रिवर्स ऑस्मोसिस) जल शुद्धिकरण प्रणाली और सफाई उपकरण सौंपे, जिससे छात्रों को स्वच्छ पेयजल और साफ-सुथरा वातावरण मिल सके। इस कदम का उद्देश्य विद्यालय में स्वास्थ्य और स्वच्छता स्तर को बेहतर बनाना है। इस अवसर पर कला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें छात्रों ने स्वच्छता पर चित्र बनाकर अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के विजेताओं को उपहार और पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया।
स्वच्छता अभियान के अंतर्गत बीपीसीएल अधिकारियों ने अभिभावकों को स्वच्छता किट भी वितरित की, जिनमें दैनिक उपयोग की सफाई सामग्री जैसे साबुन, सैनिटाइज़र, ब्रश आदि शामिल थे। कार्यक्रम में अधिकारियों ने छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों से संवाद करते हुए दैनिक जीवन में स्वच्छता और स्वास्थ्य की अनिवार्यता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत और सामुदायिक स्तर पर स्वच्छता अपनाने से न केवल बीमारियों से बचाव होता है, बल्कि पूरे समाज की गुणवत्ता में सुधार आता है।
विद्यालय प्रशासन और स्थानीय समुदाय ने बीपीसीएल की इस पहल की सराहना करते हुए इसे एक प्रेरणादायक कदम बताया जो बच्चों और अभिभावकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक बनाएगा।
0 Comments