Ticker

6/recent/ticker-posts

मेड़ई कल्याणी सेवा ट्रस्ट की बहुप्रतीक्षित ग्राम गौरव उत्सव की तैयारियों हेतु बैठक....

रिपोर्ट- कमलेश साहू

कौशाम्बी : जनपद में ग्राम गौरव उत्सव की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए आज देवरा गांव में एक बैठक हुई जिसमें 1, 2 एवं 3 नवंबर 2019 से होने वाले कार्यक्रमों की सफलता हेतु व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी के लिए कार्यकर्ताओं के साथ बैठक किया गया। 1 नवंबर प्रातः 10 बजे मेला का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री माननीय स्वामी प्रसाद मौर्य श्रम एवं समन्वय मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार तथा विशिष्ट अतिथि माननीय सतीश चंद्र बेसिक शिक्षा मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, माननीय विनोद सोनकर सांसद कौशाम्बी एवं अनुसूचित जाति के राष्ट्रीय अध्यक्ष, चायल के विधायक संजय गुप्ता तथा भारत सरकार के DRDO के डायरेक्टर श्री जकवान अहमद, पंजाब प्रान्त वक्फ कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री वसीम रज़ा भी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रमों में सामान्य ज्ञान, रंगोली, सिलाई, मेहन्दी आदि प्रोग्राम सुबह 10:00 बजे से सायं 5.00 बजे तक, सायं 6:00 बजे से लोकगीत, 8:00 बजे से बिरहा का कार्यक्रम भी रहेगा। कार्यक्रम की सफलता के लिए ट्रस्ट के अध्यक्ष बहोरी लाल, निदेशक राजेंद्र जी, मीडिया प्रभारी कमलेश साहू, भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश पासी जी एवं भाजपा जिला मंत्री प्रतिभा कुशवाहा, राजू प्रधान गोराजू, कामराज, सुरेश, ट्रस्ट के महामंत्री रामेन्द्र आदि लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments