रिपोर्ट-राकेश मिश्रा
कौशाम्बी : जनपद में विद्युत विभाग में भ्रष्टाचार को लेकर एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सिराथू पॉवर प्लांट के अंतर्गत विद्युत खंड कछुआ में तैनात एसडीओ पर घूस लेने के गंभीर आरोप लगे हैं। ग्राम चक मनिक सैदराजेपुर निवासी रामप्रताप सिंह ने आरोप लगाया है कि निजी नलकूप के बिजली कनेक्शन के लिए विभागीय प्रक्रिया पूर्ण करने के बावजूद, 5000 रुपए की रिश्वत मांगी गई। शिकायतकर्ता ने बताया कि लगभग 20-25 दिन पहले जेई द्वारा लाइन जोड़ दी गई थी, और 17 मई 2025 को विभाग की ओर से लाइन का ऑर्डर भी जारी हो गया था। इसके बावजूद अब तक बिजली आपूर्ति शुरू नहीं की गई। रामप्रताप सिंह का आरोप है कि SDO देवेन्द्र सिंह यादव सहित विभागीय कर्मियों ने 5000 की मांग की और धमकी दी कि पैसा दिए बिना कनेक्शन नहीं जोड़ा जाएगा। यह आरोप उन्होंने IGRS पोर्टल पर लिखित प्रार्थना पत्र के माध्यम से दर्ज कराया है। मामला सामने आने के बाद क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है और विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि शिकायतकर्ता के आरोप सही हैं, तो यह भ्रष्टाचार का शर्मनाक उदाहरण है। आमजनता यह सवाल कर रही है कि क्या अब बिजली जैसी बुनियादी सुविधा के लिए भी रिश्वत देना जरूरी हो गया है। अब निगाहें जिला प्रशासन और उच्चाधिकारियों पर टिकी हैं कि क्या SDO देवेन्द्र सिंह यादव के खिलाफ निष्पक्ष जांच कर सख्त कार्यवाही की जाएगी या फिर यह मामला भी अन्य मामलों की तरह दबा दिया जाएगा।
0 Comments