रिपोर्ट-संजीत कुमार
कौशाम्बी : जनपद में पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के चौकी सल्लाहपुर अंतर्गत मंदर देह माफी गांव में स्थित भगवान शिव की पुरानी मंदिर पर पूजा अर्चना करने आए परिवार की बेटियों को छींटाकशी का विरोध करना भारी पड़ गया, वहीं पर मौजूद दबंग मनचलों ने एकजुट होकर उनके परिवार को मारपीट कर घायल कर दिया, आरोप है कि पुलिस ने उनकी शिकायत दर्ज करने के बजाय सांठगांठ बनाकर विपक्षियों का मामला दर्ज कर लिया है ।
मिली जानकारी के अनुसार पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के चौकी सल्लाहपुर अंतर्गत मंदर देह माफी गांव में स्थित भगवान शिव की पुरानी मंदिर पर पूजा अर्चना करने आए परिवार की बेटियों को छींटाकशी का विरोध करना भारी पड़ गया, वहीं पर मौजूद दबंग मनचलों ने एकजुट होकर उनके परिवार को मारपीट कर घायल कर दिया, पीड़ित पक्ष लवकुश कुमार पुत्र स्वर्गीय राम प्रताप निवासी मंदर देह माफी का कहना है कि उसके भाई की शादी का समारोह संपन्न हो रहा था जिसके बाद वह परिवार और रिश्तेदारों के साथ गांव में स्थित पुराने महादेव के मंदिर में पूजा अर्चना करने गया था, वहीं पर पहले से मौजूद 10-12 लोग जो जमावड़ा लगाए हुए थे उसके परिवार की बहू बेटियों को देखकर छींटाकशी करने लगे, जिसका विरोध करने पर दबंग मनचलों ने एकजुट होकर उसके परिवार के दो सदस्यों को ईट, पत्थरों से प्राण घातक हमला कर दिया, जिससे उनके परिवार के तीन सदस्यों के सर में गंभीर चोटे आई है, वही पीड़ित पक्ष का आरोप है कि जब वह शिकायत लेकर स्थानीय थाना गया तो पुलिस ने उसकी नहीं सुनी और सत्तापक्ष के नेताओं के दबाव में आकर विपक्षियों का ही मामला दर्ज कर लिया है।, जहां एक तरफ सरकार नारी शक्ति मिशन चलाकर बहू बेटियों को सुरक्षित कराना चाहती है, वहीं पर पुलिस की अनदेखी और रिश्वतखोरी के चलते दबंग और मनचले उनकी इज्ज़त और आबरू से खेलने का काम करते रहते हैं ।
0 Comments