रिपोर्ट-राकेश मिश्रा
कौशाम्बी : जिले में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत महेवाघाट थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। किराना व्यापारी से 20 हजार रुपये की लूट में शामिल एक बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। घटना 18 जुलाई 2025 को उस समय हुई जब महेवाघाट थाना क्षेत्र के कुम्हियावां गांव निवासी व्यापारी श्री लालचंद केशरवानी की दुकान पर मोटरसाइकिल सवार दो बदमाश पहुंचे और 20,000 रुपये लूट कर फरार हो गए। पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। बतादें कि 18/19 जुलाई की रात को थाना पिपरी पुलिस टीम संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी, तभी सूचना मिली कि लूट के आरोपी पिपरी क्षेत्र की ओर भागे हैं। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष महेवाघाट व थानाध्यक्ष पिपरी अपनी टीम के साथ लोधौर-रसूलपुर ब्यूर मार्ग पर बदमाशों की घेराबंदी में लग गए।
इसी दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल पुलिस को दिखाई दी। जब पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, तो बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी और भागने लगे। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया और मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। उसका साथी भागने में सफल रहा। गिरफ्तार बदमाश की पहचान धनराज पुत्र नंदलाल निवासी अगियौना थाना करारी, कौशाम्बी के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने बताया कि लूट की वारदात उसने अपने मामा के लड़के के साथ मिलकर की थी और वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल कोर्रई क्षेत्र से चोरी की गई थी।
पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस, लूटी गई नकदी और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है। घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार के बाद जिला संयुक्त चिकित्सालय मंझनपुर में भर्ती कराया गया है। फरार बदमाश की तलाश में पुलिस की टीमें जुटी हुई हैं। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम की तत्परता की सराहना की है और फरार आरोपी की जल्द गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया है।
0 Comments