Ticker

6/recent/ticker-posts

मुंडेरा में कांवरिया के साथ दबंगई, मारपीट कर गाड़ी में उठाकर ले गए दबंग...

रिपोर्ट-घनश्याम कुमार 

प्रयागराज : जनपद में 20 की बीती रात धूमनगंज थाना क्षेत्र के मुंडेरा बाजार स्थित एक होटल में कांवर यात्रा से लौट रहे कांवरियों पर दबंगों ने हमला कर दिया। आरोप है कि खाना खा रहे कांवरियों को होटल के भीतर घेरकर न केवल बुरी तरह पीटा गया, बल्कि एक कांवरिया को जबरन गाड़ी में बैठाकर उठाकर ले जाया गया। मामले के अनुसार कौशाम्बी जिले के सराय अकिल थाना क्षेत्र निवासी लवकुश सोनी पुत्र स्वर्गीय गोपाल दास महादेव को जल अर्पित कर लौट रहे थे। रास्ते में वे अपने साथियों संग मुंडेरा मंडी के पास एक होटल में भोजन कर रहे थे। तभी कुछ दबंग वहां पहुंचे और कहासुनी के बाद लवकुश पर हमला बोल दिया। आधा दर्जन से अधिक की संख्या में दबंगों ने कांवरिया को मारते-पीटते गाड़ी में जबरन बैठाया और लेकर भागने लगे।

डायल 112 की सूचना पर पुलिस ने दबंगों को पकड़ा...

घटना की सूचना लवकुश के साथियों ने तत्काल डायल 112 पर दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दबंगों को गाड़ी समेत दौड़ाकर पकड़ा। पीड़ित लवकुश ने आरोप लगाया कि दबंगों ने गाड़ी में बैठाकर भी उसे जमकर पीटा, जिससे उसके शरीर पर कई जगह गंभीर चोटें आईं।

अब तक नहीं हुई ठोस कार्यवाही, पुलिस पर लापरवाही का आरोप...

पीड़ित ने धूमनगंज थाने में हेमंत शुक्ला नामक व्यक्ति के खिलाफ लिखित शिकायत दी है, लेकिन आरोप है कि अब तक दबंगों पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई है। वहीं पुलिस का कहना है कि मामला पैसे के लेनदेन से जुड़ा हुआ है और दोनों पक्ष पहले से परिचित हैं।

कांवर यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर उठे सवाल...

इस घटना ने कांवर यात्रा जैसे धार्मिक और संवेदनशील आयोजन की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। श्रद्धालुओं के साथ इस तरह की हिंसा और अपहरण जैसी घटना बेहद चिंताजनक है। अब देखना यह होगा कि पुलिस दबंगों पर क्या ठोस कार्रवाई करती है या मामला सिर्फ जांच की फाइलों तक सीमित रह जाएगा।

Post a Comment

0 Comments