Ticker

6/recent/ticker-posts

बाइक सवार संविदा कर्मी की दर्दनाक मौत, तीन पहिया वाहन की टक्कर बनी वजह...

रिपोर्ट-अमर सिंह 


कौशाम्बी : जनपद में शनिवार सुबह चरवा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में संविदा पर कार्यरत बिजली विभाग के एक कर्मचारी की मौत हो गई। मृतक बिराहिबाद की ओर से अर्क पावर हाउस ड्यूटी के लिए जा रहा था, तभी बड़े गांव टंकी के पास पीछे से तेज रफ्तार तीन पहिया वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के तुरंत बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। मृतक की पहचान थाना संदीपन घाट क्षेत्र के सिकंदरपुर बाजार निवासी वीरेंद्र के रूप में हुई है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, दुर्घटना के बाद तीन पहिया वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फरार वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस प्रशासन द्वारा हादसे की जांच की जा रही है, वहीं मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Post a Comment

0 Comments