रिपोर्ट-कुलदीप सिंह खालसा
कौशाम्बी : जनपद में थाना चरवा क्षेत्र के बेरूवा चौराहे के पास महेश कुमार 32 वर्ष दिनांक 17 नवम्बर 2020 शाम 7 बजे महेश कुमार पाल ग्राम अकबरपुर सल्लहपुर थाना पुरामुफ्ती जनपद प्रयागराज अपना सेफ्टी टैंक ट्रैक्टर लेकर के बेरूवा गांव गए थे, शाम के 7 बजे वापसी आते समय जैसे ही बेरूवा चौराहे के पास पहुंचे वैसे ही सामने से आ रही ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया, जिसमें ट्रैक्टर में बैठे तीन लोग महेश कुमार पाल स्वर्गीय गणेश पाल निवासी अकबरपुर सल्लहपुर समेत गंभीर रूप से घायल हो गया, आनन-फानन में लोगों ने परिवार के लोगों को सूचना दिया, जिसके बाद चरवा थाना अध्यक्ष को सूचना दी गई कुछ देर बाद परिवार वाले पहुंचकर महेश कुमार को अपने निजी साधन से इलाहाबाद अस्पताल ले जा रहे थे कि जैसे ही पुरामुफ्ती गुरुद्वारा के पास पहुचे ही थे कि महेश कुमार की सांसें थम गई, यह देखकर परिवार में कोहराम मच गया, जानकारी के मुताबिक स्वर्गीय महेश कुमार पाल की शादी अभी 1 वर्ष पहले ही हुई थी, एक अन्य व्यक्ति जो कि फूलपुर निवासी है, जिसका नाम बहादुर बताया जाता है उसकी हड्डी फैक्चर हो गई है, देखते ही देखते लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई, फिलहाल ट्रक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है ।
0 Comments