कौशाम्बी : जनपद में कोखराज थाना क्षेत्र अहिरारा गांव के समीप एक भट्टे के बगल में 60 वर्षीय व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया, बताया जा रहा है कि खेत बटाई पर लेकर वह उसकी रख वाली करता था, बीती रात अज्ञात बदमाशों ने उसकी किसी वजन धारदार हथियार से हत्या कर दिया है ।
मिली जानकारी के अनुसार कोखराज थाना क्षेत्र अहिरारा गांव के समीप एक भट्टे के बगल में भईया लाल पुत्र स्वर्गीय रम्मपत सरोज 60 वर्ष जो एक कि लोगों से खेत बटाई पर लेकर उसकी रख वाली करता था, बीती रात अज्ञात बदमाशों ने उसकी किसी वजन धारदार हथियार से हत्या कर दिया है, सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद उसके शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भिजवा दिया है, वही हत्या की सूचना पर जनपद के एसपी अभिनन्दन और सीओ सिराथू रामवीर सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर और रोते बिलखते पर जनों से मिलकर हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है ।
0 Comments