रिपोर्ट-जैगम हलीम
कौशाम्बी : जनपद में जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह ने मंगलवार को जिला अस्पताल में एल-2 के रूप में बनाये गये आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया, जिलाधिकारी ने एल-2 आइसोलेशन वार्ड में कोरोना वायरस से संक्रमित भर्ती मरीजों के बारे में जानकारी प्राप्त किया, उन्होंने कोरोना संक्रमित भर्ती मरीजों की समय-समय पर देखभाल करने, दवायें, गरम पानी एवं भोजन उचित समय पर दिये जाने का निर्देश दिया है, उन्होने अस्पताल में साफ-सफाई एवं सेनेटाइजेशन का कार्य नियमित रूप से कराते रहने के साथ-साथ बेडशीट को भी निरन्तर बदलते रहने के निर्देश दिये है, जिलाधिकारी ने अस्पताल के चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टॉफ को भी अपनी सुरक्षा के लिए सुरक्षात्मक ड्रेस जिसमें पीपीई किट, दस्ताने, मास्क सहित अन्य आवश्यक संसाधनों का प्रयोग करने के लिए कहा हैै ।
उन्होने चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टॉफ को पूर्ण सावधानी बरतते हुए अपने को भी सुरक्षित रखने को कहा है इसके बाद जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मंझनपुर का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर पीएन चतुर्वेदी, डॉक्टर हिन्द प्रकाश मणि, अतिरिक्त उपजिलाधिकारी विनय कुमार गुप्ता, डॉक्टर अरूण पटेल के साथ बैठक करते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मंझनपुर को 24 से 48 घण्टे के अन्दर पुनः एल-1 के रूप में क्रियाशील करने का निर्देश दिया है, जिलाधिकारी ने 50 बेड से तैयार एल-1 में बिजली, पानी, आरओ, कूलर, पंखा एवं शौचालय सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं की मरम्मत अबिलंब कराये जाने का भी निर्देश दिया है, उन्होंने कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु की जाने वाली व्यवस्थाओं को तत्काल क्रियाशील बनाये जाने का निर्देश दिया है, उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना से बचाव हेतु हो रहे टीकाकरण के कार्य को सामुदायिक भवन में शिफ्ट कराये जाने का निर्देश दिया है ।
0 Comments