रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
प्रयागराज : प्रयागराज एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक यमुनापार सौरभ दीक्षित के मार्गदर्शन में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत घूरपुर थाना प्रभारी राकेश कुमार राय को मिली बड़ी सफलता दहेज हत्या के मुकदमे में वांछित चल रहे शातिर अपराधी अजीत कुमार कनौजिया पुत्र निर्भयलाल कनौजिया निवासी हथीगन को मुखबिर की सूचना पर चित्तूपुर तिराहा खटखट ढाबा के पास से गिरफ्तार कर भेजा गया जेल मामले का खुलासा करते हुए थाना प्रभारी राकेश कुमार राय ने बताया कुछ दिन पूर्व हथिगन गांव निवासी एक महिला ने ससुराल वालों से तंग आकर आत्महत्या कर ली थी मायके वालों की तहरीर के आधार पर पति के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया था जिसकी तलाश में पुलिस टीम ने कई जगहों पर लगातार छापेमारी की लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी आखिरकार कल देर रात की छापेमारी में शातिर आरोपी को घर से दबोचा गया आपको बता दें वर्तमान थाना प्रभारी राकेश कुमार राय के आने के बाद घूरपुर पुलिस एक्टिव हुई थाना क्षेत्र के वांछित अपराधियों की धरपकड़ में तेजी देखने को मिल रही है जिस वजह से क्षेत्र की कानून व्यवस्था में भी सुधार आया कार्रवाई करने में थाना प्रभारी राकेश कुमार राय सिपाही दीपक कुमार पासवान महिला सिपाही संगीता का योगदान रहा।
0 Comments