रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
कौशाम्बी : साइबर अपराधी हमारी जानकारी में कमी का फायदा उठाकर अधिकतर अपराधों को अंजाम देते हैं। ऐसे में जरूरी है कि हमें साइबर अपराध की जानकारी हो और हम अपनी जानकारी किसी को मोबाइल और सोशल मीडिया पर साझा न करें। जिससे हम साइबर अपराधों से बस सके उक्त बातें बुधवार को कोइलाहा स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में मौजूद लोगों से संवाद कायम करते हुए पुलिस अधीक्षक राधेश्याम विश्वकर्मा ने कही। पुलिस महानिदेशक द्वारा बढते साइबर अपराध के दृष्टिगत प्रदेश के समस्त जनपदों में माह के प्रथम बुधवार सार्वजनिक स्थानों जैसे स्कूल,काँलेजो व अन्य सार्वजनिक स्थानों में साइबर अपराध से जागरूक करने का कार्यक्रम का शुभ आरम्भ किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक राधेश्याम विश्वकर्मा और में एएसपी समर बहादुर की देखरेख में मार्गदर्शन बुधवार को मधु वाचस्पति इंस्टीयूट आँफ इन्जीनियरिंग एण्ड टेक्टनोलाँजी कोइलहा जनपद कौशाम्बी में साइबर जागरुपता दिवस में साइबर क्राइम सेल व प्रभारी निरीक्षक थाना चरवा अरविन्द द्विवेदी द्वारा साइबर अपराध जैसे एटीएम कार्ड स्कीमिंग, यूपीआई फ्राँड, फेसबुक फ्राँड, कौन बनेगा करोडपति, केवाईसी फ्राँड व अन्य विभिन्न प्रकार के साइबर से अपराध से सम्बन्धित अपराध के बताया व जागरूप किया गया। जिससे आमजनस लोग साइबर फ्राँड से बच सके। जिसमें काँलेज के एम.वी. ग्रुप के चैयरमेंन डाँ वाचस्पति, डाँ दिवाकर त्रिपाठी(डायरेक्टर), समर अब्बास, अजय सिंह(डीन), पूर्णिमा प्रजापति, एस.पी.गौतम, शाइन्दा अन्जुम आदि समस्त शिक्षक गण व काँलेज के विधार्थी उपस्थित रहे। जिसमें काँलेजे के विधार्थीयो द्वारा पूँछे गये साइबर से सम्बन्धित सवालों का जबाब दिया गया।उक्त प्रशिक्षण व जागरुपता से सभी के लिये भावी भविष्य में हितकर व लाभदायक होगा।
0 Comments