रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
प्रयागराज : जनपद में जनपद में माननीय उप मुख्यमंत्री श्री दिनेश शर्मा शुक्रवार को त्रिवेणीपुरम, झूंसी में भारतीय संविधान दिवस एवं वीरांगना ऊदा देवी पासी की शहादत सम्मान दिवस पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। माननीय मंत्री जी ने इस अवसर पर बाबा भीमराव अम्बेडकर व वीरांगना ऊदा देवी की चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर माननीय उप मुख्यमंत्री जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि वीरांगना ऊदा देवी ने अंग्रेजो के साथ जिस वीरता के साथ लड़ाई लड़ी और कई अंग्रेजी सैनिकों को अपनी गोलियों से छलनी कर दिया और इतिहास में अपना नाम अमर करा लिया। वीरांगना ऊदा देवी हमारे देश की महिलाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत है। पूर्व की सरकारों ने भारत मां के इन वीरसपूतों का कोई सम्मान नहीं किया।
प्रदेश सरकार इन वीरसपूतों के बलिदानों के बारे में आज की युवा पीढ़ी को बता रही है। संविधान दिवस के अवसर पर संविधान निर्माता डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर के योगदान को याद करते हुए मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने कहा कि 1949 में भीमराव अम्बेडकर ने संविधान का ड्राफ्ट तैयार किया और बताया कि भारत देश कैसे आगे बढ़ेगा और किस आधार पर चलेगा। इसमें उन्होंने बताया कि नागरिकों को उनके अधिकार कैसे प्राप्त हो, बराबरी का अधिकार कैसे मिले, गरीबों का उत्थान कैसे हो, सबको न्याय कैसे मिले, आदि इन सभी बातों का समावेश संविधान में निहित किया गया है। केन्द्र एवं प्रदेश सरकार ने संविधान में निहित बातों को चरितार्थ करते हुए कार्य किया है। गरीबों, किसानों, महिलाओं के उत्थान के लिए सतत प्रयास किया है और इस कार्य में सफलता भी प्राप्त की है। आज गरीबों को मुफ्त राशन, किसानों को सम्मान निधि, महिलाओं को भयमुक्त वातावरण, शादी अनुदान, मुफ्त इलाज की सुविधा, मुफ्त गैस कनेक्शन, शौचालय, आवास इत्यादि सुविधाओं से गरीबों के उत्थान का कार्य किया गया है। गरीबों को सम्मान देकर केन्द्र एवं प्रदेश सरकार ने सही मायने में संविधान में अंकित शब्दों को चरितार्थ करते हुए डाॅ0 अम्बेडकर को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनका सम्मान किया है। इस अवसर पर मा0 केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री कौशल किशोर, मा0 सांसद फूलपुर श्रीमती केशरी देवी पटेल, महापौर श्रीमती अभिलाषा गुप्ता नंदी, भाजपा महानगर अध्यक्ष श्री गणेश केशरवानी, मा0 विधायक बारा डाॅ0 अजय भारती, मा0 विधायक फूलपुर श्री प्रवीण पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
0 Comments