रिपोर्ट-राकेश मिश्रा
कौशाम्बी : जनपद में 14 जुलाई 2025 को थाना मंझनपुर अंतर्गत चौकी कादीपुर को आज एक नया और सुसज्जित भवन प्राप्त हुआ। वर्षों से थाना मंझनपुर परिसर से संचालित हो रही इस चौकी को ग्राम कादीपुर में स्थानांतरित कर एक नवनिर्मित भवन में स्थापित किया गया है। पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी श्री राजेश कुमार ने फीता काटकर एवं शिलापट का अनावरण कर चौकी भवन का विधिवत उद्घाटन किया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री कुमार ने चौकी परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उनके साथ अन्य अधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों ने भी वृक्षारोपण में सहभागिता की। नए भवन में सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं, जिससे चौकी पर पुलिसकर्मियों की सतत मौजूदगी सुनिश्चित हो सकेगी। इससे क्षेत्र में अपराध नियंत्रण और शांति व्यवस्था पर सकारात्मक प्रभाव पड़ने की उम्मीद जताई जा रही है।
इस उद्घाटन कार्यक्रम में अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी मंझनपुर श्री शिवांक सिंह, क्षेत्राधिकारी पुलिस लाइन श्री जनेश्वर प्रसाद पांडेय, प्रभारी निरीक्षक मंझनपुर श्री संजय कुमार तिवारी, चौकी प्रभारी श्री विश्वनाथ पाल समेत पुलिस विभाग के अन्य कर्मी और ग्रामवासी एवं मीडिया प्रतिनिधिगण मौजूद रहे। चौकी भवन का निर्माण पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी के प्रयास एवं आमजन के सहयोग से संभव हो सका, जिसके लिए ग्राम कादीपुर के नागरिकों ने आभार व्यक्त किया।
0 Comments