रिपोर्ट-इरशाद हुसैन
महोबा : जनपद में बैंक ऑफ बड़ौदा से आठ हजार रुपए खेती-बाड़ी के लिए निकाल कर कस्बा से कोतवाली चरखारी के ग्राम छानी खुर्द जा रहे किसान मूलचंद यादव से बाइक सवार टप्पे वालों ने रुपयों से भरा थैला छीनकर भागने लगे, कि किसान ने झपट कर मोटर साइकिल का बंपर पकड़ कर लटक घिटने ने लगा, संतुलन बिगड़ने से बाइक सवार युवक गिर पड़ा तभी बीच बाजार में लोगों ने बाइक सांवर युवक को पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया, कल गुरुवार की शाम 7 बजे मोबाइल से बात करते समय कस्बा के राववाग निवासी सोहेल अली का मोबाइल बाइक सवार युवक छीनकर गए थे, वहीं आज दिन दहाड़े मुख्य बाजार डियुढी दरवाजा से चंद कदम दूर 11 बजे बैंक ऑफ बड़ौदा से निकल कर जा रहे 70 वर्षीय किसान मूलचंद यादव का बाइक सवारों ने थेला झपट कर भागने लगे किसान बाइक का बंपर पकड़कर बाइक सवारों को संतुलन बिगड़ने पर गिर पड़े पीछे बैठे साथी मौके से भागने में सफल हुआ, इस्पेक्टर शशि कुमार पांडेय का कहना है कि पकड़े गए बाइक सवार को पुलिस हिरासत में लिया है कस्बा में हुई घटनाओं की जानकारी ली जा रही है ।
0 Comments