रिपोर्ट-विरेन्द्र कुमार
कौशाम्बी : जनपद में कोखराज थाना क्षेत्र के अंतर्गत हर्रायपुर चौराहे पर स्थित विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड गौ रक्षा प्रमुख दिनेश सोनी के ज्वेलर्स की दुकान पर दो टप्पे बाजों ने लाखों के सोना का जेवर पार कर दिया, दुकान मालिक के अनुसार दो अज्ञात व्यक्ति उसकी दुकान पर आए और सामान खरीदने के बहाने दुकान मालिक दिनेश सोनी को अपनी बातों में उलझा दिया, जिसके बाद मौका पाते ही लगभग 60 ग्राम सोने की मंगलसूत्र लेकर बाइक से रफू चक्कर हो गए ।
टप्पेबाजों की यह करतूत वहीं ज्वेलर्स की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जब दुकानदार को सोने के जेवर गायब हो जाने की भनक लगी तो उसके होश उड़ गए, उसने आनन-फानन में मामले की सूचना स्थानीय चौकी समेत थाना कोखराज में दिया, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन करते हुए मामला दर्ज कर लिया और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों टप्पेबाजों की तलाश कर रही है ।
0 Comments