रिपोर्ट-राकेश मिश्रा
कौशाम्बी : जनपद में दानपुर गांव में वर्षों से रामलीला आयोजन के लिए सुरक्षित ग्रामसभा की जमीन को दबंगों के अवैध कब्जे से मुक्त करा लिया गया है। यह कार्रवाई सोमवार 30 जून 2025 को प्रशासन की ओर से की गई, जिसमें ग्रामीणों की शिकायत पर त्वरित संज्ञान लेते हुए अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी की मदद से अवैध निर्माण व खेती को हटवा दिया। ग्रामीणों दादू प्रसाद, आशीष दुबे, भैयालाल विश्वकर्मा, पीताम्बर सहित दर्जनों लोगों ने जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि ग्रामसभा दानपुर की खतौनी में गाटा संख्या 455, रकबा 1.197 हेक्टेयर भूमि रामलीला आयोजन के नाम से दर्ज है। लेकिन गांव के ही घनश्याम पुत्र मसुरी दीन द्वारा इस भूमि पर कब्जा कर पेड़ लगाकर और जोत-बोकर निजी उपयोग में लाया जा रहा था।
ग्रामीणों के अनुसार यह भूमि वर्षों से रामलीला जैसी सांस्कृतिक परंपराओं का केंद्र रही है, जिस पर हर वर्ष धार्मिक आयोजन होते रहे हैं। इससे पहले भी 9 जून को सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायत की गई थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। आरोप है कि शिकायत करने वालों को दबंगई के बल पर जान से मारने की धमकी भी दी गई थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को फटकार लगाई और तहसीलदार मंझनपुर को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। तहसीलदार सिद्धार्थ कुमार के निर्देश पर नायब तहसीलदार मधु जैन की अध्यक्षता में राजस्व निरीक्षक अंसार अहमद, लेखपाल सुधीर कुमार, राजन सिंह, अंकित कुमार सिंह एवं संतोष कुमार गुप्ता की टीम गठित की गई।
टीम ने सोमवार दोपहर करीब 2:00 बजे मौके पर पहुंचकर जेसीबी मशीन से अवैध कब्जे को हटवाया और जमीन को ग्रामसभा के नियंत्रण में वापस ले लिया। ग्रामीणों ने प्रशासन की इस कार्रवाई पर संतोष जताते हुए रामलीला स्थल की रक्षा के लिए आभार व्यक्त किया।
0 Comments