Ticker

6/recent/ticker-posts

एमआईएम पार्टी के चायल विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार मोहिब्बुल हक ने कहा, सपा, बसपा, भाजपा के लोग आवाम को बनाते हैं बेवकूफ...

रिपोर्ट-जैगम हलीम


कौशाम्बी : जनपद में विधानसभा 2022 के चुनाव में चायल विधानसभा क्षेत्र से एमआईएम पार्टी के उम्मीदवार मोहिब्बुल हक ने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए बताया कि भाजपा, सपा, बसपा सभी पार्टियों के नेता लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं, इन पार्टियों के प्रत्याशी और नेता जातिवाद के आधार पर आवाम से वोट मांग रहे हैं, ऐसे में लोग इनके बहकावे में ना आएं और एमआईएम पर भरोसा रखें, चायल के धरती पर कहीं भी कोई विकास का कार्य दिखाई नहीं पड़ रहा है, गांव गांव दौरा करने पर दिख रहा है, रोड, नाली सब ध्वस्त नज़र आ रहे हैं, उन्होंने कहा कि एमआईएम की सरकार बनने पर विकास की लहर दौड़ाई जाएगी, मैं जिस समाज से आता हूं उस कौम को हमेशा से इन पार्टियों ने दरकिनार करने का काम किया है, और हमें ही आगे लाकर वोटों की राजनीति की है, इस बार विधानसभा के चुनाव में हम इनकी चिकनी चुपड़ी बातों में आने वाले नहीं हैं यही मैं चायल क्षेत्र से जनता से भी अपील कर रहा हूं कि इन विपक्षी पार्टियों के प्रलोभन और बहकावे में ना आएं, चुनाव में खुलकर एमआईएम पार्टी के पंतग निशान पर वोट करें ।

Post a Comment

0 Comments