रिपोर्ट -जैगम हलीम
कौशाम्बी : जनपद में चरवा थाना क्षेत्र के मलाक मोईनुद्दीनपुर गांव में एक महिला को उसके ही जेठ ने मामूली बातों के विवाद को लेकर डंडों से पीट दिया, बता दें कि मलाक मोईनुद्दीनपुर गांव की रहने वाली पीड़ित संगीता देवी पत्नी लालचन्द्र यादव ने चरवा थाना में शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसके जेठ ने मामूली कहासुनी को लेकर उसे लात घऊसओं, डंडों से जमकर पीटा है, इसी दौरान बीच बचाव करने आई उसकी बेटी को भी मारपीट कर घायल कर दिया, मामले की शिकायत पीड़िता ने स्थानीय चौकी महगांव में किया लेकिन चौकी पुलिस ने कोई कार्यवाही की, जिसके बाद पीड़ित महिला चरवा थाना में शिकायती पत्र देकर कार्वायही की मांग किया है ।
0 Comments