Ticker

6/recent/ticker-posts

कोखराज थाना में चौकीदार पुलिस के नाम पर कर रहा गुंडई, पीड़ित को दिया बम से उड़ा देने की धमकी...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह

कौशाम्बी : जनपद में इन दिनों पुलिस के बेरहम कारनामों के बजाय उनके संरक्षण में रहने वाले चौकीदारों की भी गुंडई और दबंगई सामने आ रही है, कोखराज थाना का एक घनश्याम नाम का चौकीदार जो कि बसावनपुर गांव का चौकीदार है थाना पुलिस की दम पर गांव और क्षेत्र में गुंडई दबंगई दिखा रहा है, गांव के रहने वाले आशोक कुमार पुत्र स्वर्गीय मंसुरियादीन उक्त चौकीदार की प्रताड़ना से पीड़ित होकर थाना कोखराज में शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया है कि घनश्याम चौकीदार उसकी पुरानी रंजिश को लेकर गाली गलौज और जान से मार डालने की धमकी दे रहा है, जिसको एक ऑडियो भी उसने रिकॉर्ड कर लिया है, उस आडियो में साफ सुना जा सकता है कि चौकीदार पीड़ित को गाली गलौज करते हुए मारपीट करने की बात कह रहा है, उसे बम से उड़ा देने की धमकी दे रहा है, ऑडियो में उसने अपने पास अवैध तमंचा, बम करने के साथ साथ किसी व्यक्ति के मार्डर कराने की भी बात बता रहा है, फ़िलहाल आडियो में कितनी सच्चाई है यह पुलिसिया जांच का विषय है लेकिन पीड़ित का कहना है कि उक्त चौकीदार के आतंक से पूरा गांव परेशान है चौकीदार थाना पुलिस के दम लोगों को बेवजह परेशान करता रहता है, थाना कोखराज में उसकी शिकायत करने के बाद भी कोई कार्यवाही पुलिस द्वारा नहीं की जाती है पीड़ित द्वारा की गई शिकायत पर भी पुलिस कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई है, जिससे चौकीदार के हौसले बुलंद हैं पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक का ध्यान इस ओर आकृष्ट करा कर कार्यवाही कराने की मांग की है ।

Post a Comment

0 Comments