रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
प्रयागराज : जनपद में राज्य मंत्री उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार, कृषि निर्यात उत्तर प्रदेश श्री दिनेश प्रताप सिंह द्वारा सर्किट हाउस में प्रयागराज, मिर्जापुर तथा वाराणसी मण्डल के उद्यान विभाग के अधिकारियों के साथ विभागीय समीक्षा बैठक की, बैठक में मन्त्री जी ने विभागीय अधिकारियों को कृषकों की आय को बढ़ाने के लिए अधिक आय देने वाली औद्यानिक फसलों जैसे-ड्रैगन फ्रूट, स्ट्रावेरी, अंजीर एवं मशरूम की खेती का प्रचार-प्रसार किसानों के मध्य करने का निर्देश दिया, मन्त्री जी ने मशरूम की इकाई एवं मधुमक्खी पालन को बढ़ावा देने का निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिया। निदेशक महोदय ने परम्परागत खेती के स्थान पर अधिक आय देने वाली औद्यानिक फसलों एवं खाद्य प्रसंस्करण यूनिट की स्थापना पर बल दिया, इस अवसर पर मशरूम की खेती करने वाले प्रतापगढ़ के गौरा ब्लाक के प्रगतिशील किसान श्री पन्ना लाल जायसवाल, स्ट्रावेरी की खेती करने वाले मिर्जापुर के राजगढ़ ब्लाक के प्रगतिशील किसान श्री राधेश्याम सिंह एवं मधुमक्खी पालन में कीर्तिमान स्थापित करने वाले प्रयागराज के प्रगतिशील किसान श्री अरूण मिश्रा ने मन्त्री जी को अपने उत्पाद भेट किया तथा अपनी सफलता की कहानी भी बतायी, बैठक में निदेशक, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, श्री आरके तोमर, मुख्य उद्यान विशेषज्ञ, श्री कृष्ण मोहन चैधरी, औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केन्द्र, खुशरूबाग, श्री जयकरण सिंह, उप निदेशक उद्यान, वाराणसी मण्डल, श्री उमेश चन्द्र उत्तम, अधीक्षक, राजकीय उद्यान, प्रयागराज, श्री मेवा राम, जिला उद्यान अधिकारी, मिर्जापुर, श्री सुरेन्द्र राम भाष्कर, जिला उद्यान अधिकारी, कौशाम्बी, श्री श्याम सिंह, जिला उद्यान अधिकारी, फतेहपुर, डॉक्टर सीमा सिंह राणा, जिला उद्यान अधिकारी, प्रतापगढ़, डाॅक्टर शैलेन्द्र दूबे, जिला उद्यान अधिकारी, गाजीपुर, श्रीमती ममता यादव, जिला उद्यान अधिकारी, चन्दौली, श्री सुनील तिवारी, जिला उद्यान अधिकारी, भदोही, श्री सुनील शर्मा, जिला उद्यान अधिकारी, सोनभद्र आदि उपस्थित थे, समीक्षा बैठक के बाद मन्त्री जी ने राजकीय उद्यान, शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क में शहीद चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्र्यापण किया एवं पार्क का भ्रमण भी किया, मन्त्री जी ने इलाहाबाद संग्रहालय में शहीद चन्द्रशेखर आजाद की रिवाल्वर का अवलोकन किया एवं संग्रहालय का भ्रमण किया, मन्त्री जी ने चन्द्रशेखर आजाद पार्क को और बेहतर करने के निर्देश दिये। इसके बाद मा0 मन्त्री जी ने औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केन्द्र,खुशरूबाग का भ्रमण किया तथा वहाॅ पर पारिजात पौध का रोपण किया, मंत्री मन्त्री जी को मुख्य उद्यान विशेषज्ञ द्वारा वहाॅ पर स्थापित अमरूद एवं आम के विभिन्न प्रजातियों के मातृ वृक्षों के बारे में बताया, मन्त्री जी ने निर्देशित किया कि किसानों के मध्य अधिक से अधिक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें नवीन तकनीक एवं पौध रक्षा की विधियों से अवगत कराकर कर लाभान्वित किया जाय।
0 Comments