Ticker

6/recent/ticker-posts

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चाका का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश...

रिपोर्ट-राजकुमार 


प्रयागराज : जनपद में उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चाका का निरीक्षण करते हुए वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने वहां पर मशीनों की क्रियाशीलता के बारे में जानकारी प्राप्त की, उपमुख्यमंत्री जी ने दवाओें की पर्याप्त उपलब्धता बनाये रखने, मरीजों का समुचित इलाज सुनिश्चित किए जाने के साथ सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित बनाये रखने के निर्देंश दिए है इसके उपरांत उपमुख्यमंत्री जी ने उच्च प्राथमिक विद्यालय जारी का भी निरीक्षण किया उन्होंने वहां पर विज्ञान कक्ष, पुस्तकालय का निरीक्षण किया, उपमुख्यमंत्री जी ने वहां पर बने आंगनबाड़ी केन्द्र में पांच महिलाओं की गोदभराई एवं पांच बच्चों का अन्न प्रासन भी कराया, उन्होंने गर्भवती महिलाओं को पोषण पोटली भी वितरित किए, इसके पश्चात उपमुख्यमंत्री जी ने वहां पर बनाये गये अमृत सरोवर का भी निरीक्षण किया, उपमुख्यमंत्री जी ने ग्राम पंचायत जारी में नए बने स्वामी विवेकानंद पुस्तकालय का उद्घाटन किया तथा शहीद चन्द्रशेखर आजाद ग्राम पंचायत सचिवालय का निरीक्षण, उद्घाटन किए साथ ही साथ उन्होंने वहां पर बने ओपन जिम तथा सामुदायिक शौचालय का भी निरीक्षण किए, उपमुख्यमंत्री जी ने निर्माणाधीन पशुचिकित्सालय, पाली क्लिीनिक कांटी का निरीक्षण करते हुए कार्यदायी संस्था को निर्माण कार्य को 15 दिन के अंदर पूर्ण कराकर हैण्डओवर कर उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। साथ ही साथ उन्होंने वहां पर चिकित्सालय को अपग्रेड किए जाने की भी कार्यवाही किए जाने के लिए कहा है उन्होंने कहा कि जल-जमाव की स्थिति न होने पाये, जहां पर जमीन नीचे है, वहां पर मिट्टी डालकर उसको ऊंचा कर लिया जाये उन्होंने वहां पर पौधरोपण भी किया ।

Post a Comment

0 Comments