रिपोर्ट-राजकुमार
कौशाम्बी : जनपद में जिला अधिकारी के निर्देश पर कोखराज थाना अंतर्गत हर्रायपुर चौकी क्षेत्र के ग्राम सभा आलमचंद गांव में काफी दिनों से मेला की जमीन पर अवैध अतिक्रमण किया गया था, जिसको लेकर लोगों ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, शिकायत को संज्ञान में लेकर जिलाधिकारी ने राजस्व टीम को जांच कर कार्यवाही करने का निर्देश दिए, राजस्व टीम द्वारा जांच के दौरान पाया गया कि कुछ लोग ने मेला की जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है ।
जिसके बाद राजस्व टीम द्वारा मेला के जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए गुरुवार को कार्यवाही अमल में लाई गई, इस दौरान हर्रायपुर चौकी इंचार्ज, राजस्व लेखपाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जेसीबी बुलवाकर अवैध कब्जे को हटवाने की कार्यवाही शुरू करा दिया, देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा होने लगी, ग्रामीणों के अनुसार लंबे समय से मेला की जमीन अवैध कब्जे की शिकार थी जिसे प्रशासन द्वारा मुक्त कराया गया है ।
0 Comments