Ticker

6/recent/ticker-posts

चायल तहसील में चौथे दिन भी जारी रही अधिवक्ताओं की हड़ताल, उप निबंधक मुर्दाबाद के लगते रहे नारे...

रिपोर्ट-सुल्तान मोहम्मद 

कौशाम्बी : जनपद में जमीनों का सर्किल रेट बढ़ने से तहसील चायल के अधिवक्तागण लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, गुरुवार को अधिवक्ताओं ने उप निबंधक मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए पूरे तहसील परिसर में घूमाते रहे, हालाकि बुधवार को प्रयागराज से आए आईजी निबंधन चायल तहसील आकर अधिवक्ताओं के साथ सर्किल रेट बढ़ने को लेकर बैठक किया था इस दौरान हड़ताली अधिवक्ताओं ने अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत भी कराया था, हालांकि आईजी निबंधन से आश्वासन मिला था फिर भी अधिवक्ता अपनी मांग पर अड़े रहे, जिक्र करें तो चायल तहसील के अधिवक्ताओं ने सोमवार को सर्किल रेट बढ़ने को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू किया इतना ही नहीं संगठन की अगुवाई में रजिस्ट्री, राजस्व आदि का कार्य ठप कर हड़ताल शुरू किया, अधिवक्ताओं की मांग है कि उन लोगों ने सर्किल रेट को लेकर पिछले दिनों मांग पत्र दिया था लेकिन जारी नई लिस्ट में उनकी एक भी बात नहीं मानी गयीं और सर्किल रेट को बढ़ाया गया है ऐसे में अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया, हडताल को देखते हुए बुधवार को आईजी निबंधन ने चायल तहसील पहुंचकर अधिवक्ताओं के साथ बैठक किया हालांकि बैठक में उन्होंने अधिवक्ताओं की मांग पूरा कराए जाने का आश्वासन दिया था जबकि अधिवक्ताओं का कहना है कि जब तक संशोधित लिस्ट जारी नहीं हो जाती तब तक अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरक्त रहेंगे ।

Post a Comment

0 Comments