Ticker

6/recent/ticker-posts

अन्ना जानवरों से परेशान लोग, गौशाला व्यवस्था हुई चौपट, गोवंशों की भी हो रही दुर्दशा...

ब्यूरो रिपोर्ट-जतन सिंह 

महोबा : जनपद में ब्लाक जैतपुर के अंतर्गत ग्राम सुगिरा में गौशाला होते हुए भी रोड पर मर रही है गाय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा गौशाला के लिए लाखों करोड़ों रुपए खर्च किए जाते हैं लेकिन ग्राम लेकिन  गौशाला के पैसे सचिव और प्रधान मिलकर बंदरबांट कर लेते हैं, बतादें कि शनिवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें एक गाय का सिर भी नहीं मिल सका और आवारा कुत्ते, कौआ नोच कर खा रहे हैं, मास सड़क पर बिखरा पड़ा देखा गया आखिर इसका जिम्मेदार कौन है, आपको बतादें कि सुगिरा गांव में गौशाला होते हुए भी गोवंश गौशाला में नहीं रहते हैं जो कि वह रोड पर घूमते हैं और किसानों की फसलों को बर्बाद करते हैं, कहीं गाय कुएं में गिरती हैं तो कहीं पर रोड पर बड़े वाहनों से कुचल जाती हैं, वहीं दूसरी ओर यातायात छोटे वाहनों वालों को भी एक्सीडेंट से सामना करना पड़ता है सुगिरा गांव में गौशाला के अन्ना जानवर प्रधान जी के सामने रोड पर वह ढूंढा नरवा के पास पुल पर बैठे रहते हैं जब मौका पाते ही किसानों की फसलें भी चौपट कर जाते हैं, एक तरफ किसान परेशान हैं वहीं दूसरी ओर यातायात के समय रोज गोवंश के एसिडेंट से लोग परेशान हैं ।

Post a Comment

0 Comments