Ticker

6/recent/ticker-posts

कसिया में कलयुगी पिता ने दिखाई हैवानियत, माशूम बेटी को पटक पटक कर उतारा मौत के घाट...

रिपोर्ट-मोहन लाल

कौशाम्बी : जनपद में कोखराज थाना क्षेत्र के काशिया पश्चिम गांव में एक कलयुगी पिता हैवान बनने का मामला सामने आया है हैवान पिता ने अपने 2 साल की मासूम बेटी को शनिवार को सुबह 9 बजे पटक पटक कर मौत के घाट उतार दिया, जिसके दो वर्षीय मासूम की मौके पर ही मौत हो गई, पिता द्वारा कारित की गई हैवानियत की ख़बर लगते ही परिवार में कोहराम मच गया, बतादें कि कोखराज थाना क्षेत्र के काशिया पश्चिम गांव निवासी इंद्रल सरोज पुत्र अमृतलाल सरोज राजगीर का काम करता है लेकिन शराब पीने का आदी है घर में उसकी पत्नी ममता देवी और बेटी रविता 6 वर्ष, बेटी राधा 4 वर्ष और बेटी सृष्टि 2 वर्ष रहते हैं, कल वह अपनी भौजाई रबिता पत्नी राकेश तथा अपने पिता को भी मारा पीटा था, उसी पारिवारिक झगड़े से भन्नाए कलयुगी पिता ने शनिवार की सुबह किसी बात पर पत्नी से झगड़ा करने के बाद अपनी ही दो वर्षीय मासूम बेटी को पटक पटक के मौत के घाट उतार दिया ।

मामले की सूचना पर पहुंच गए स्थानीय पुलिस ने मासूम बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजवा दिया है पुलिस ने आरोपी पिता को भी गिरफ्तार कर लिया है, वहीं इस संबंध में थानाध्यक्ष कोखराज का कहना है कि अभी तक परिजनों से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है पीएम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो जाएगा, वैसे पिता का कहना है कि वह बच्ची को प्यार दुलार कर रहा था इसी दौरान बच्ची गिरक घायल हो गई चोट अधिक लगने के कारण उसकी मौत हो गई ।

Post a Comment

0 Comments