रिपोर्ट-न्यूज़ एजेंसी
मैनपुरी : उत्तर प्रदेश के मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव को लेकर लगातार राजनीतिक समीकरण बदल रहे हैंमैनपुरी सैफई परिवार का मजबूत किला है समाजवादी पार्टी के संस्थापक पूर्व रक्षामंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद यहां से सैफई परिवार की बहू डिंपल यादव मैदान में हैं भारतीय जनता पार्टी ने रघुराज सिंह शाक्य को चुनावी मैदान उतारा है, राजनीतिक पंडितों का मानना है कि मैनपुरी उपचुनाव में बहुजन समाज पार्टी के वोटर अहम भूमिका निभाने जा रहा है प्रदेश की राजनीति को करीब से देखने वालों का मानना है कि मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में बसपा के वोटर जीत और हार को तय करेंगे,
राजनीतिक पंडितों का मानना है कि मैनपुरी उपचुनाव में यूं तो सीधी टक्कर सपा और भाजपा में है लेकिन यहां 1.25 लाख वोटर जाटव समुदाय से आते हैं, 70 फीसदी वोटर कठेरिया और अलग अलग जातियों से आते हैं हालांकि बसपा इस उपचुनाव से दूरी बना रखी है लिहाजा बसपा वोटरों के पास यह विकल्प है कि वह किसी दूसरे दल के उम्मीदवार को अपना वोट दें, ऐसे में सपा और भाजपा दोनों के पास यह विकल्प मौजूद है कि वह बसपा के वोटर को तोड़कर अपने पाले में ला सकें, पिछले चुनाव की बात करें तो अंतिम नतीजों में बसपा के वोटरों की भूमिका काफी अहम रही थी मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद सपा को लोगों की सहानुभूति मिल रही है मैनपुरी सैफई परिवार का मजबूत किला है यहां से पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव मैदान में हैं, डिंपल यादव के समर्थन में सैफई परिवार मैदान में है अखिलेश यादव, प्रोफेसर राम गोपाल यादव, धर्मेंद्र यादव से लेकर शिवपाल सिंह यादव तक डिंपल यादव के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं, भाजपा केंद्र और प्रदेश दोनों जगह सत्ता में है भाजपा इस सीट पर चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक रही है उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी रघुराज सिंह शाक्य के समर्थन में बरनहाल में रोड शो किया, इस दौरान केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मैं अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह यादव की गालियों का जवाब नहीं देना चाहता हूं, ना ही दूंगा, मेरे जीवन के मूल्य ऐसे नहीं हैं, केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव और उनके चाचा डरे हुए हैं, वह काफी परेशान हैं,क्योंकि उन्हें हार का डर सता रहा है रामपुर के लोगों ने आजम खान को हरा दिया और मैनपुरी के लोग अब डिंपल यादव को हराएंगे, रघुराज सिंह शाक्य को विजयी बनाएंगे, यहां के लोग इसी दिशा में काम कर रहे हैं, वह मैनपुरी में गुंडाराज को खत्म करना चाहते हैं ।
0 Comments