रिपोर्ट-उमेश चंद्र
कौशाम्बी : जनपद में सैनी कोतवाली के अझुवा पुलिस चौकी क्षेत्र में एक लव स्टोरी का दुःखद अंत हो गया है मामला 5 जनवरी का है युवक के परिजनों की जबरदस्ती के कारण प्रेमी युगल ने जहर खा लिया है प्रेमी की बिगड़ती स्थिति देख परिजनों ने युवक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के बाद घर पहुंचे युवक की उसी देर शाम मौत हो गयी, यह जानकर मिलते ही उसके गांव की ही रहने वाली प्रेमिका ने सुनी तो उसने भी जहर खा लिया, दोनों में दुर्भाग्य यह है कि युवती अनाथ है उसके मां बाप की मौत हो चुकी है, प्रेमिका के जहर खाने की जानकारी पर उसके रिश्तेदारों ने युवती को मंझनपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां गम्भीर स्थिति देख जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने प्रयागराज के लिए रिफर कर दिया, बताया जा रहा है कि युवती के रिश्तेदार उसका उपचार करवा रहे हैं वहीं मृत प्रेमी को उसके परिजनों ने बीते कल 6 जनवरी को अंतिम संस्कार कर दिया, वहीं इस मामले में अझुवा चौकी पुलिस का कहना है कि ऐसा कोई भी मामला हमारी पुलिस के संज्ञान में नही है ।
0 Comments