रिपोर्ट-मोहन लाल
कौशाम्बी : जनपद में कोखराज थाना क्षेत्र के अंतर्गत टेढ़ीमोड़ स्थित एचएचए कॉन्वेंट एवं कॉलेज की बच्चों से भरी बस पलटते पलटते बच गई, दुर्घटना सोमवार की सुबह 7 बजे की है जब स्कूली वाहन बच्चों लेकर पारसखी, टडहर पर तरसौरा गांव के समीप गाड़ी को बैककर रहा था उसी समय अचानक ब्रेक फेल हो गई जिससे बस पीछे को गहरी खाई में जाकर गिर गई, उस समय बस में सवार 50 से 60 बच्चे सवार थे एक दर्जन बच्चे इस हादसे में चोटिल हो गए हैं ड्राइवर मौके से हुआ फरार हो गया है, लोगों का आरोप है कि ड्राइवर की लापरवाही की शिकायत प्रबंधक से कई बार की गई है कि गाड़ी की हैंडल और ब्रेक फेल हो जाती है लेकिन विद्यालय के प्रबंधक ने इस पर ध्यान नहीं दिया, प्रबंधक की अनदेखी से मासूमों की जान जोखिम में डालकर ड्राइवर भाग गया ।
मिली जानकारी के अनुसार विद्यालय प्रबंधक अपनी बस की कमियों को छुपाते हुए हादसे को महज़ एक संयोग बताया है, ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची नजदीकी शहजादपुर चौकी पुलिस ने बच्चों को उपचार के लिए निजी अस्पताल भेजवा दिया है साथ ही बस को जेसीबी के द्वारा बाहर निकलवा कर अपने कब्जे में ले लिया है ।
0 Comments