Ticker

6/recent/ticker-posts

कसिया पूरब में सकुशल संपन्न हुआ ह० इमाम हुसैन का चेहल्लुम....

रिपोर्ट- जैगम हलीम


कौशाम्बी : जनपद के भरवारी नगर पालिका परिषद् अंतर्गत कसिया पूरब में बड़े अकीदत के साथ हज़रत इमाम हसन रज़ि० व हज़रत इमाम हुसैन रज़ि० का चेहल्लुम अपने कदीमी रास्ते से नौहाखानी व मातमजनी करते हुए कर्बला पहुंचे। नगर पालिका परिषद कासिया पूर्व में आज हजरत इमाम हुसैन का चेहल्लुम का जुलूस उठाया गया है जो अपने कदीमी रास्ते से होते हुए कसिया चौराहा पर मातम जनी व सीना जनी करते हुए कर्बला तक गया। आपको बताते चलें कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष हजरत इमाम हुसैन का चेहल्लुम का जुलूस शेरगढ़ से उठकर चिकवन का पुरवा होते हुए कसिया पहुंचा है। कसिया मोहल्ला इमामबाड़े से जुलूसे चेहल्लुम अपने रास्ते से होते हुए कसिया के बड़ा इमाम बाड़ा पर पहुंचा, जहाँ से तकरीर और मातम जनी करते हुए करबला की ओर रवाना हुआ और करबला में हजारों की संख्या में अकीदतमंद चेहल्लुम के जुलूस में सामिल हुए। वही संदीपन घाट थाना थाना अध्यक्ष दिलीप कुमार धीरेंद्र कुमार अंतर्गत मूरतगंज चौकी की पुलिस बल मौके पर तैनात रहकर सकुशल संपन्न कराया गया।

Post a Comment

0 Comments