रिपोर्ट-प्रिस मिश्रा
लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने 2011 बैच के कई आईपीएस अफसरों का अब प्रमोशन किया है इस प्रमोशन के जरिए सरकार ने उन्हे स्टार और गॉर्जेट पैच कॉलर बैण्ड लगाकर उन्हे आने वाली साल में पुलिस उपमहानिरीक्षक के पद पर तैनात किया जाएगा, आपको बतादें कि इसी कड़ी के तहत अलीगढ़ की 38 वीं वाहिनी के कमांडेंट आईपीएस अधिकारी अजय कुमार को पीएसी के एडीजी सुजीत कुमार पाण्डेय ने पिपिंग सेरेमनी के तहत स्टार और गॉर्जेट पैच कॉलर बैण्ड लगाकर उन्हे बधाई दी साथ ही उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की है इस अवसर आईपीएस अजय कुमार ने कहा कि जनवरी 2024 में भारतीय पुलिस सेवा आईपीएस के मेरे 14 वें वर्ष का कार्यकाल प्रारंभ होने के पश्चात दिनांक 8 जनवरी 2024 को आदरणीय सुजीत पाण्डेय आईपीएस एडीजी पीएसी महोदय द्वारा अपने कर कमलों से मुझे स्टार और गॉर्जेट पैच कॉलर बैण्ड धारण कराकर अपना आशीर्वाद प्रदान किया गया है यह मेरे लिए अत्यंत ही सौभाग्य और गौरव का विषय है, उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में पिछले 13 वर्षों के आईपीएस के कार्यकाल के दौरान मुझे 13 विभिन्न जनपदों गोरखपुर, अयोध्या, मथुरा, लखनऊ, आगरा, आज़मगढ़, शामली, मैनपुरी, फ़िरोज़ाबाद, बरेली, अलीगढ़, हरदोई और प्रयागराज में विभिन्न क्षमताओं में कार्य करते हुए जनमानस की सेवा और सुरक्षा का स्वर्णिम सुअवसर मिला है जो निस्संदेह ही मेरे लिए बड़े ही सौभाग्य का विषय रहा है आगे उन्होंने कहा कि आईपीएस पुलिस सेवा एक तरफ़, ज़िम्मेदारियों से परिपूर्ण चुनौतीपूर्ण एवं तनावपूर्ण सेवा है तो दूसरी तरफ़ यह लाखों करोड़ों जनमानस की सुरक्षा एवं सेवा जैसा महान अवसर प्रदान करने वाली एक विशिष्ट गरिमापूर्ण एवं संतुष्टिदायक सेवा भी है, इस सेवा में पिछले 13 वर्षों से लगातार अपने कर्तव्यों का सकुशल निर्वहन कर पाने में इसीलिए समर्थ हो सका हूँ क्योंकि जनमानस की दुआओं के साथ ही साथ मुझे मेरे सीनियर्स का मार्गदर्शन एवं स्नेह, और माता पिता, पत्नी, बच्चों एवं सभी परिवारी जनों का सहयोग और उनकी सद्भावना सदैव प्राप्त होती रही है, इन दिनों आईपीएस अजय कुमार पाण्डेय 2011 बैच के आईपीएस अफसर है अभी वह अलीगढ़ 38 वी वाहिनी के कमांडेंट के रूप में तैनात है ।
0 Comments