Ticker

6/recent/ticker-posts

चोरी सम्बन्धित एक अभियुक्त को थाना दारागंज पुलिस ने गिरफ्तार कर, कब्जे से चोरी की 01 मोटर साइकिल बरामद किया...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू

प्रयागराज :  थाना दारागंज पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 02.03.2024 को थाना स्थानीय के मु0अ0सं0-37/2024 धारा 379 भा0द0वि0 में प्रकाश में आये अभियुक्त सूरज गुप्ता पुत्र स्व0 रामचन्द्र गुप्ता निवासी 74/27 पुरागड़ेरिया तेलियरगंज थाना शिवकुटी जनपद प्रयागराज को श्मशान घाट रेलवे डाट पुल के पास थाना क्षेत्र दारागंज से गिरफ्तार किया गया व उसके कब्जे से चोरी की 01 मोटर साइकिल बरामद की गयी । बरामदगी के आधार पर अभियोग उपरोक्त में धारा 411 भा0द0वि0 की बढ़ोत्तरी की गयी । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण- सूरज गुप्ता पुत्र स्व0 रामचन्द्र गुप्ता निवासी 74/27 पुरागड़ेरिया तेलियरगंज थाना शिवकुटी जनपद प्रयागराज, उम्र करीब 30 वर्ष। बरामदगी का विवरण- चोरी की 01 मोटर साइकिल। सम्बन्धित अभियोग का विवरण- मु0अ0सं0-37/2024 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना दारागंज कमिश्नरेट प्रयागराज। गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम- 1. निरी0 बृज किशोर गौतम, थाना प्रभारी, थाना दारागंज कमिश्नरेट प्रयागराज। 2. उ0नि0 सुनील प्रसाद, थाना दारागंज कमिश्नरेट प्रयागराज। 3. हे0का0 विनोद कुमार, थाना दारागंज कमिश्नरेट प्रयागराज। 4. का0 शिवेन्द्र राठौर, थाना दारागंज कमिश्नरेट प्रयागराज

Post a Comment

0 Comments