ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
कौशाम्बी : जनपद के भरवारी नगर पालिका परिषद अंतर्गत पटाखा फैक्ट्री में विगत दिनों आग लगने से 8 लोगों की दुःखद मृत्यु एवं 10 लोग आग से झुलजने की खबर सामने आई थी इस हादसे में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है इस दर्दनाक हादसे की सूचना मिलने पर पूर्व सांसद फूलपुर और अपना दल एस के राष्ट्रीय महासचिव नगेंद्र प्रताप सिंह पटेल पीड़ित परिजनों से मिलने भरवारी पहुंचे जहां पीड़ित परिजनों से मिलकर उनका ढांढस बंधाया एवं उनके दुखों को साझा किया, इस दौरान उन्होंने कहा कि यह हादसा बहुत ही दुखद और पीड़ा देने वाला है इस हादसे में कई गरीब परिवारों ने अपने व्यक्तियों को खोकर जो दर्द महसूस किया हैं ।
उसकी भरपाई किसी भी तरह से नहीं की जा सकती लेकिन हम लोग अपनी सरकार से गुजारिश करेंगे कि उनकी हर संभव मदद की जाए, इस अवसर पर अपना दल एस के जिला अध्यक्ष देव नारायण सिंह पटेल, प्रदेश सचिव भानू प्रताप सिंह, जिला महासचिव समुद्रर सिंह, विधानसभा अध्यक्ष चायल अमर सिंह पटेल, जिला उपाध्यक्ष आईटी सेल मनोज कुमार, जोन अध्यक्ष शिव शेखर, सेक्टर अध्यक्ष भैरव प्रसाद आदि लोग उपस्थित रहें ।
0 Comments